चित्तौड़गढ़/रावतभाटा - पिता के साथ बाजार जा रही 3 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के हाथ पर काट लिया। जख्मी बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर गए। इधर, घटना के बाद भीड़ ने कुत्ते को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। मामला चित्तौड़गढ़ में रावतभाटा के चेतक मार्केट का गुरुवार का है।
बच्ची के पिता निखिल कोहली ने बताया- मैं सुबह करीब 11:15 बजे बेटी संध्या (3) को स्टेशनरी और मौजे दिलवाने बाजार जा रहा था। बेटी बहुत खुश थी और उछल-कूद करते हुए चल रही थी। इसी बीच एक कुत्ते ने पीछे से संध्या पर हमला कर दिया और हाथ को काट लिया। उसकाे इलाज के लिए फौरन रावतभाटा अस्पताल लेकर गए।