नीमच 2फरवरी 2025, जिला खटीक समाज नीमच के तत्वाधान में महाराजा खटवांग जयंती महोत्सव समिति द्वारा बसंत पंचमी के पावन उपलक्ष में खटीक समाज के आराध्य देव महाराजा खटवांग का जयंती समारोह 2फरवरी को सुबह 10 बजे नीमच सिटी स्थित महाराजा खटवांग मंदिर पर आरती पूजा अर्चना माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के बाद शुभारंभ किया गया। आरती के बाद शोभायात्रा नीमच सिटी रोडवेज बस स्टैंड फव्वारा चौक टैगोर मार्ग कमल चौक होते हुए टाउन हॉल पहुंचकर प्रतिभा सम्मान समारोह में परिवर्तित हो गई। शोभा यात्रा में सबसे आगे बैंड बाजो पर महाराजा खटवांग के जीवन चरित्र से जुड़े विभिन्न भजन की स्वर लहरियां बिखर रही थी। 4घोड़ो पर युवा सवार थे। ढोल धमाकों की थाप पर युवा नृत्य कर रहे थे। अपने बग्गी में बच्चे महिलाएं विराजित थी। युवा वर्ग हाथों में भगवा ध्वज फहराते हुए चल रहें थे। म्हारा सांवरिया सहित विभिन्न धार्मिक भजनों की स्वर लहरिया बिखर रही थी ।विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई और समाज को सामाजिक एकता का संदेश दिया गया। बग्गी में महाराजा खटवांग भगवान की तस्वीर फूलों से श्रृंगारित की गई थी। सम्मान समारोह में खटीक महासभा राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष गोल्ड मैन के नाम से विख्यात कन्हैया लाल चांवला ने कहा कि समाज को जब भी किसी भी प्रकार के आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग की आवश्यकता होगी वह सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ फूलचंद चन्देल, नथन चंदेल, भंवरलाल चांवला, अनिल सांवलिया आदि मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्ष कन्हैयालाल चंदेल ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से युवा वर्ग और अधिक परिश्रम कर आगे बढ़ने का साहस करता है। महाराजा खटवांग के जीवन चरित्र को जीवन में आत्मसात करें तो समाज राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल हो सकता है। सामाजिक एकता के बिना किसी भी राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है। तकनीकी शिक्षा के बिना समाज का विकास तेजी से नहीं हो सकता है।कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा खटवांग के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं 12वीं एवं बोर्ड परीक्षा और स्नातक स्नातकोत्तर परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मेधावी मेरिट होल्डर 15विद्यार्थियों का ट्राफी और शील्ड प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। अवसर पर समाज में समय धन एवं परिश्रम की बचत के उद्देश्य से विवाह योग्य युवा योगी युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें समाज के युवक युवतियों ने अपने शिक्षा अपने कार्य अपने माता-पिता का जीवन परिचय प्रस्तुत कर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दानदाता भामाशाह कन्हैया लाल चंदेल, मुकेश चन्देरिया, फूलचंद चंदेल, जगदीश सांवलिया, गुलाब बाई पति कजोड़ी मल खटीक का शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन अनिल सांवलिया ने किया तथा आभार विनोद आमेरिया एवं कन्हयालाल चंदेल ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया। नीरज चावला ,नथन लाल चंदेल ,भंवरलाल चावला, विनोद अमेरिया ,अनिल सांवलिया, छगनलाल चावला, कन्हैया लाल चंदेल, धर्मेंद्र बोरीवाल, किशोर सांवलिया ,मनीष चंदेल, सुशील सांवलिया, कैलाश दायमा आदि का भी सामाजिक योगदान के लिए सम्मान किया गया परिवार में खटवांग जयंती के अवसर पर विभिन्न भजन कीर्तन भी आयोजित किए गए थे। शोभा यात्रा का विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल अग्रवाल समाज, व टैगोर मार्ग पर खंडेलवाल समाज समिति द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।