KHABAR : थाना जीरन को मिली सफलता पिकप से परिवहन करते अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44NEWS July 18, 2024, 6:00 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जयसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में थाना जीरन की टीम द्वारा पिकप क्रमांक एमपी 44 जी.ए. 1031 से परिवहन किया जा रहा जिसमें 04 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना जीरन को दिनांक 18.07.24 को वाहन चेकिंग दौरान अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल नाकाबंदी करते एक संदिग्ध पिकप आते दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर भागने लगा जिससे फोर्स की मदद से पकडा जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम प्रेमचंद पिता केंवरलाल गायरी उम्र 36 साल निवासी धामनिया थाना जावद का रहने वाला बताया जिसके कब्जे वाली पिकप क्रमांक एमपी 44 जी.ए. 1031 की तलाशी लेते पिकप के पीछे पीले कलर की त्रिपाल जो कि रस्सी से बँधी होकर जिसके अन्दर सफेद पारदर्शी प्लास्टिक 07 थैलियो मे हरी मिर्ची भरी होकर जिसकी आड में छिपाकर रखे हुए काले रंग के 21 प्लास्टिक के कटटो जिसमे प्रत्येक कटटो में 20-20 किलोग्राम डोडाचूरा 04 क्विंटल 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबंध्द किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचूरा के स्त्रोतों के संबंध में पुछताछ व अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपी :- 1- प्रेमचंद पिता कॅवरलाल गायरी उम्र 36 साल निवासी धामनिया थाना जावद जप्ती :- 1- 2- 21 प्लास्टिक के कट्टो में 04 क्विंटल 20 किलोग्राम डोडाचुरा पिकप नम्बर एमपी 44 जी. ए. 1031 (कुल किमती 49,00000 /- रूपये) उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन एवं थाना' जीरन पुलिस टीम का सराहनीय व उल्लेखनिय योगदान रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });