रबी मौसम वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025 - 26 ) में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 10.03.2025 तक थी, पंजीयन दिनांक - 17.03.2025 तक बढ़ा दी गई है। समर्थन मूल्य पर दिनांक - 25.03.2025 से उपार्जन प्रारंभ किया जाएगा। अतः सरसों, चना, मसूर फसल उगाने वाले कृषकों को सूचित किया जाता है कि सरसों, चना, मसूर के उपार्जन हेतु तत्काल पंजीयन कराए।
कृषक स्वयं के मोबाईल से निर्धारित लिंक www.mpeuparjan.nic.in पर एम. पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र या अपनी नजदीकी पंजीयन केंद्र (सहकारी समिति) पर जाकर पंजीयन कराएं। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज - भूमि संबंधित दस्तावेज - बी-1 / पावती, किसान का आधार कार्ड, बैंक खाते से पंजीकृत मोबाईल नंबर, बैंक पासबुक एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमीधारी / बटाईदार एवं वन पट्टाधारी अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र (सहकारी समिति) पर जाकर पंजीयन कराएं।
उपार्जन की सीमा एवं समर्थन मूल्य -
सरसों का उपार्जन 20 क्विंटल / हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 5950 रू./क्विं. चना का उपार्जन 20 क्विंटल / हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 5650 रू./क्विं. मसूर का उपार्जन 11 क्विंटल / हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 6700 रू./क्विं.
नोट- चना, मसूर, सरसों की खरीदी एक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल की जा सकेंगी।
Angel
उप संचालिक
किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला - नीमच (म. प्र. )
नीमच, दिनांक:- 11.03.2025
पृ. क्र. / टी-2/प्रे. नो./2024-25/943 प्रतिलिपि:-
1. कलेक्टर, जिला - नीमच |
2. जिला जनसंपर्क अधिकारी, नीमच की ओर भेजकर अनुरोध हैं कि कृपया कृषक हितार्थ विभिन्न
प्रमुख एंव स्थानीय समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाषन हेतु ।
3. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखण्ड - नीमच / जावद / मनासा की ओर अधिक से अधिक
प्रचार-प्रसार हेतु सूचनार्थ ।
Aale
उप संचालक
किसान कल्याण तथा कृषि विकास
जिला - नीमच (म.प्र.)