एमपी - एमपी मायगॉव MP MyGov पोर्टल एक ऐसा मंच है जहां नागरिकों द्वारा राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार साझा किये जा सकते हैं तथा सरकार की प्रमुख योजनाओं के लिए अपने सुझाव दिए जा सकते हैं।
पोर्टल पर नागरिकों से प्राप्त सुझावों को शासन की योजनाओं के निर्धारण में महत्त्व दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि उक्त पोर्टल मध्यप्रदेश शासन द्वारा 22 अगस्त 2017 को प्रारंभ किया गया था। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे लोगो डिजाईन, स्लोगन, फोटो-विडियो रील आदि के माध्यम से जनभागीदारी को बढ़ा सकते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से विभागों ने अपनी योजनाओं और कार्यों के लिए लोगों से उनके विचार एवं सुझाव आमंत्रित किये, जिसमें नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचारों को शासन के साथ साझा किया है। उक्त पोर्टल निशुल्क, प्रभावी एवं जनभागीदारी के साथ सहभागिता करने का एक अच्छा माध्यम है।
आप से अनुरोध है कि अपने विभाग के विषय तथा जनहित हेतु किये गए नवाचार एवं विषयवस्तु mp.mygov.in पर साझा कराने हेतु केम्पेन संचालन का अनुरोध है।