KHABAR: कस्बा निम्बाहेडा में विगत दिनों शादी समारोह के दौरान की गई चोरी की वारदात का खुलासा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 11, 2025, 3:20 pm Technology

निम्बाहेडा - चोरी की साउण्ड एम्पलीफायर मशीन बरामद। 02 अभियुक्त गिरफ्तार। दिनांक 07.05.25 को प्रार्थी प्रियेश खटीक पिता भरत खटीक निवासी शास्त्री कोलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की के प्रार्थी एव उसके परिजन विवाह समारोह में व्यस्त थे । दिनाक 06.05.2025 को प्रतिभोज समारोह कम्युनिटी हॉल निम्बाहेडा मे था जिससे परिवार के सभी लोग लगे हुए थे । दिनाक 07.05.2025 को सुबह प्रार्थी एवम उसके परिजनो को ज्ञात हुआ कि घर से रात्री में साउण्ड एम्पलीफायर एक, गैस की टंकी भरी हुई 03, चांदी के देवता वजनी लगभग 300 ग्राम एवम नकदी 40 हजार रूपये अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान सूरज कुमार स.उ.नि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे किया गया। सुधीर जोशी, पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौडगढ द्वारा मामले हाजा की घटना को गम्भीरता से लेते हुये शीध्र मुल्जिमान को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये जिस पर बद्रीलाल राव, पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत निम्बाहेडा के निर्देशन में रामसुमेर मीणा पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ द्वारा अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार स.उ.नि. के नेतृत्व में कानिस्टेबल विरेन्द्र, प्रदीप, राकेश कुमार, सुमित कुमार की एक पुलिस टीम का गठन किया गया । अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार स.उ.नि. मय टीम द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर दिनांक 09.05.25 संदिग्ध आरोपी 1. तोसिफ खान पिता रउफ खान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी कमधज नगर निम्बाहेडा, थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.) 2. प्रदीप उर्फ लाला पिता सुरेश तेली उम्र 30 साल निवासी राजोरा गली निम्बाहेडा हाल शास्त्री कालोनी निम्बाहेडा, थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.) को डिटेन कर मामले हाजा की वारदात के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपीगणों द्वारा वारदात करना स्वीकार किया । अभियुक्त तोसिफ खान व प्रदीप उर्फ लाला तेली के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर जुर्म धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 में जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से प्रकरण का मशरूका माल साउण्ड एम्पलीफायर मशीन बरामद कर जब्त की गई। इमरोज दिनांक 10.05.25 को अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है । अभियुक्तगणों से प्रकरण के दिगर मशरूका माल व दिगर सम्पति सम्बन्धी अपराधों की घटनाओं के सम्बन्ध में अनुसंधान/पुछताछ जारी है। अभियुक्तगण रात्री के समय घरों में प्रवेश कर चोरी/नकबजनी करने के आदि है। तरीका वारदात:- उक्त आरोपीगण कस्बे के अन्दर जिन घरों में शादी समारोह होता हैं उन घरों में रेंकी कर रात्री के समय मेहमानों के साथ घर में प्रवेश करते हैं ताकि कोई शंका भी नही करे एवं घर से सामान इधर उधर ले जाने के बहाने घर से सामान चोरी कर ले जाते है। नोट गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। जिनसे शादी समारोह में होने वाली और वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना हे गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:- 1. तोसिफ खान पिता रउफ खान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी कमधज नगर निम्बाहेडा, थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.) 2. प्रदीप उर्फ लाला पिता सुरेश तेली उम्र 30 साल निवासी राजोरा गली निम्बाहेडा हाल शास्त्री कालोनी निम्बाहेडा, थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.) थाना कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस टीम:- 1. सूरज कुमार, सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली निम्बाहेडा। 2. विरेन्द्र कानि. 1638 थाना कोतवाली निम्बाहेडा। 3. सुमित कुमार कानि. 487 थाना कोतवाली निम्बाहेडा। 4. प्रदीप कानि. 1120 थाना कोतवाली निम्बाहेडा। 5. राकेश कानि. 142 थाना कोतवाली निम्बाहेडा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });