मंदसौर - मंदसौर में गाय काे ट्रैक्टर के पीछे रस्सी से बांधकर खींचने का वीडियो सामने आया है। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो ट्रैक्टर पर बैठे लोगों की पहचान की गई। उन्हें थाने बुलाकर कारण पूछा इसके बाद समझाइश देकर भविष्य में यह सब न करने कहा।
इसके बाद रात में लोगों ने गाय का पूजन करके गौवंश का अंतिम संस्कार किया। वीडियो वाय डी नगर थाना क्षेत्र के गांव सिंदपन का है। यह गोवंश मृत हो चुका था। खेत से इसे मगरे पर छोड़ने के लिए मवेशी को रस्सी से बांधकर ले जा रहे थे।
वायडी नगर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक राम प्रसाद धनगर और सुंदर दास बैरागी को थाने बुलाया कर समझाईश दी कि वह भविष्य में ऐसी कोई हरकत न करें। उप निरीक्षक कपिल सौराष्ट्र में जानकारी देते हुए बताया कि सुंदर दास बैरागी नामक व्यक्ति का यह गोवंश था। जिसकी मृत्यु उन्हीं के खेत पर होने के बाद रामप्रसाद धनगर के ट्रैक्टर की मदद से उसे सिंदपन गांव के मगरे पर छोड़ने जा रहे थे।
उसी दौरान का यह वीडियो है, पुलिस ने सख्ती से समझाईश देकर गोवंश का अंतिम संस्कार किया।
रात में मृत गौवंश का पूजन कर अंतिम संस्कार किया गया।