KHABAR: हाउसिंग बोर्ड 8 लाख में देगा मकान, जयपुर के मानसरोवर में 90.40 लाख में 3 बीएचके फ्लैट, 4 शहरों में हाउसिंग योजनाएं लॉन्च, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 12, 2025, 4:32 pm Technology

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने सोमवार को जयपुर समेत 4 शहरों में आवासीय योजनाएं लॉन्च की। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसमें 8 से लेकर 92 लाख रुपए तक के मकान-फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 11 जून है। हाउसिंग बोर्ड के मुताबिक सबसे महंगी स्कीम जयपुर के मानसरोवर में गुलमोहर अपार्टमेंट नाम से सेक्टर-5 में है। यह स्कीम 160 फ्लैट्स की है। जयपुर में लग्जरी फ्लैट्स की स्कीम... प्रताप नगर में 80 फ्लैट की योजना जयपुर के ही प्रताप नगर सेक्टर-26 गंगा अपार्टमेंट फेज-2 के नाम से 80 फ्लैट की योजना लॉन्च की गई है। इस योजना में एचआईजी वर्ग के लिए 80 फ्लैट बनाए जाएंगे। करीब 1620 वर्गफीट क्षेत्रफल वाले एक फ्लैट की अनुमानित लागत 61.20 लाख रुपए रखी गई है। बारां, बूंदी और धौलपुर शहरों में भी योजनाएं लॉन्च बारां के गजनपुरा, बूंदी के लाखेरी और धौलपुर के बाड़ी रोड पर भी आवासीय योजनाएं लॉन्च की। इन तीनों शहरों में स्वतंंत्र मकान की योजनाएं हैं। इनकी कीमत 8 से लेकर 70 लाख रुपए तक है। हाउसिंग योजनाओं से जुड़ी ये भी खबर पढ़ें- जयपुर में आज तीन नई हाउसिंग योजनाएं लॉन्च होंगी:756 प्लॉट के लिए 2 जुलाई को निकलेगी लॉटरी, जानें क्या रहेगी कीमत जयपुर में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा सोमवार शाम जयपुर में तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करेंगे। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से तैयार की गई इन तीनों योजनाओं में कुल 756 प्लॉट होंगे। जिन्हें लॉटरी के माध्यम से आम जनता को आवंटित किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });