इंदौर - इंदौर के होल्कर स्टेडियम को फिर से धमकी भरा मेल मिला है। जिसमें कहा गया है कि स्टेडियम में बम प्लांट कर दिया है। जल्द ही एक धमाका होगा। इस मामले में एमपीसीए के प्रशासनिक अफसर ने पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस की टीम के साथ बम स्क्वाॅड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की पर कुछ हाथ नहीं लगा।
तुकोगंज टीआई जितेन्द्र यादव ने बताया कि उनके पास एमपीसीए की तरफ से सोमवार सुबह कॉल आया। जिसमें बताया गया कि उनके आफिशियल मेल पर फिर से धमकी आई है। धमकी देने वाले ने बम प्लांट करने की बात कही है। इसके बाद वरिष्ठ अफसरों को जानकारी देकर बम स्क्वॉड की टीम को मौके पर बुलाया गया। जहां चेकिंग में कुछ नहीं मिला है।
4 दिन में दूसरी बार धमकी
इसके पहले एमपीसीए को 9 मई को धमकी मिली थी। जिसमें कहा गया था कि आपके स्टेडियम में बम विस्फोट होगा। वही पाकिस्तान से पंगा नहीं लेने की बात कही गई थी। अपनी सरकार को समझाओ,पाकिस्तान के स्लीपर सेल देशभर में हैं। बाद में एमपीसीए के रोहित पंडित ने तुकोगंज थाने में जानकारी दी थी। इसके बाद घबराए हुए टीआई जितेन्द्र यादव यहां अपनी टीम के साथ पहुंचे थे, लेकिन तब भी कुछ नहीं मिला था।
बॉम्बे अस्पताल को भी धमकी
इसके बाद शनिवार को बॉम्बे अस्पताल को भी इसी तरह का धमकी भरा मेल पहुंचा था। जिसमें प्रशासनिक अफसर पाराशर ने भी लसूडिया पुलिस को शिकायत की थी। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया था कि उन्होंने टीम के साथ वहां चेकिंग कराई, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। हालांकि क्राइम ब्रांच की टीमें सभी मेल को लेकर जांच कर रही हैं। पंजाब नेशनल बैंक को भी कुछ दिन पहले धमकी भरा मेल मिल चुका है।