KHABAR: मंदसौर पहुंचे डिप्टी सीएम ने सरकार के विकास कार्य बताए, बोले- गांधीसागर से गाडगिल सागर बांध भेजा जाएगा पानी; नगर परिषद भवन का लोकार्पण, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 12, 2025, 3:40 pm Technology

मंदसौर - मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नारायणगढ़ में नगर परिषद का भवन का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया। सोमवार को कन्याओं को पुष्पमाला पहनाई और पौधारोपण किया गया। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। सिंचाई योजना के तहत जल्द ही गांधी सागर का पानी मल्हारगढ़ स्थित गाडगिल सागर बांध में छोड़ा जाएगा, जिसके बाद गाडगिल सागर के माध्यम से आसपास के 50 से 60 गांवों में पानी सप्लाई किया जाएगा। चंबल के पानी से गाडगिल सागर बांध 12 महीने लबालब भरा रहेगा। कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });