रतलाम - रतलाम में मरे ऊंट को देखने सड़क पर खड़े दो लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है। उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया। हालांकि, परिजन वडोदरा ले गए।
एक्सीडेंट रतलाम के नामली फोरलेन पर रविवार रात करीब 10 बजे हुआ।
टक्कर के बाद कार पलटकर डिवाइडर पर चढ़ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, एयरबैग खुलने से कार सवारों की जान बच गई। वे मौके से भाग निकले। एमपी 43 सीबी 2261 नंबर की कार रतलाम के रामगढ़ निवासी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
सड़क पर पड़े ऊंट को देखने पहुंचे थे दोनों शख्स
पुलिस ने बताया कि नामली फोरलेन ब्रिज के पास पंचेड़ फंटे से पहले सड़क पर एक ऊंट का शव पड़ा था। उसके आसपास बैरिकेड्स लगे थे। नामली के पल्दूना गांव निवासी बबलू जायसवाल और घटवास निवासी विक्रम जाट ऊंट को देखने उसके पास पहुंचे।
इसी दौरान रतलाम की तरफ से आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बबलू को इंदौर रेफर किया।
एक लाइनमैन, दूसरा किराना दुकान चलाता है
हादसे में मारा गया विक्रम जाट लाइनमैन था। वह रात में ड्यूटी से लौट रहा था। वहीं, बबलू पल्दूना गांव में ही किराना दुकान चलाता है। वह रतलाम से सामान लेकर लौट रहा था। कार की टक्कर से वह करीब 25 फीट दूर जाकर गिरा था।
विक्रम के ममेरे भाई महेश जाट ने बताया कि उसके देवेंद्र (11) और उपेंद्र (4) नाम के दो बेटे हैं। घर में पत्नी, माता-पिता, बड़ा भाई है।
2 घंटे सड़क पर पड़ा रहा ऊंट, फिर दम तोड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऊंट करीब दो घंटे से फोरलेन पर घायल हालत में पड़ा था। बाद में उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पेट्रोलिंग गाड़ी और जेसीबी मौके पर पहुंची थी।
नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया- कार की टक्कर से दो लोग घायल हुए थे। दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां एक की मौत हो गई। ऊंट कहां से आया, यह स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच जारी है।
शादी में मिली बाइक की टक्कर, दूल्हे की मौत; दुल्हन को घर छोड़कर तोहफा लेने गया था
शहडोल जिले में बारात लेकर लौटे दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो दुल्हन को घर छोड़कर शादी में मिली बाइक से उसके लिए तोहफा लेने निकला था। लौटते वक्त रॉन्ग साइड से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में दूसरी बाइक सवार युवक ने भी दम तोड़ दिया।