KHABAR: इंदौर ट्रांजिट पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, उज्जैन से इंदौर आकर गोंदिया रवाना होंगे, बालाघाट के कार्यक्रमों में होंगे शामिल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 12, 2025, 1:35 pm Technology

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को इंदौर की ट्रांजिट विजिट पर हैं। सीएम उज्जैन में सिंहस्थ कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर इंदौर आएंगे। बताया जा रहा है कि इंदौर एयरपोर्ट पर सीएम जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सीएम उज्जैन हेलीपैड से इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वह 11.50 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे इंदौर एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के गोंदिया के लिए रवाना होंगे। यहां से सीएम हेलिकॉप्टर से बालाघाट जाएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सीएम बालाघाट से वापस गोंदिया जाएंगे और वहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे। बालाघाट के लांजी में इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम सीएम डॉ. यादव आज बालाघाट जिले के लांजी में दौरा करेंगे। वह सबसे पहले जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लांजी बावड़ी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रानी अवंतीबाई स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में 64 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा। सीएम बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे। लांजी में मुख्यमंत्री 169.197 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 86.227 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और 82.97 करोड़ के नए कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। सीएम चिचेवाड़ा से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले छोटी बाघ नदी पर पुल निर्माण, कोमो से रतनपुर, मझधर से सुकल्पट तथा आयुर्वेद महाविद्यालय परसवाड़ा का भूमिपूजन भी करेंगे। उज्जैन में सीएम यादव ने कहा कि 2028 में कुंभ मेला आ रहा है। अभी 2025 चल रहा है सिंहस्थ का काम हमें 2028 तक पूरा करना है। समीक्षा में मैंने देखा है कि बहुत से काम दूरगामी दृष्टि से उल्लेखनीय रहेंगे, लेकिन कुछ में अभी भी काम करने की जरूरत है। मैंने आज सभी कामों को बारीकी से समझा है। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंहस्थ के दृष्टिगत समूचे मालवा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन के लिए आधारभूत सुविधा विकसित करने और सभी कार्यों के समय सीमा में पूर्ण करने पर ज़ोर दिया। बता दें कि सीएम समीक्षा बैठक के बाद बीजेपी नगर संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नव नियुक्त मंडल पदाधिकारियों के परिचय और स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए। यह आयोजन आस्था गार्डन में है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });