उदयपुर -
उदयपुर के व्यस्तम सुखाड़िया सर्कल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सर्कल के अंदर बने पार्क की दीवार से टकरा गई। कार दीवार को तोड़ते हुए पार्क के अंदर तक चली गई, जिससे कार का बोनट सहित आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से आ रही थी और सर्कल पर टर्न लेते वक्त चालक ने नियंत्रण खो दिया। सौभाग्य से घटना के समय पार्क में कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।