KHABAR: शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पर 12वीं ध्वजारोहण में उमड़े श्रद्धालु भक्त,, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 12, 2025, 3:36 pm Technology

नीमच - जो व्यक्ति मंदिर में ध्वजा चढ़ाने का धर्म लाभ लेता है उसकी वंश परंपरा कभी नहीं रुकती है उसके वंश परिवार जन सभी धर्म कर्म करते हुए आनंद के साथ जीवन जीते हैं। मंदिर की धर्म ध्वजा आस्तिक को भी नास्तिक बना देती है।यह उद्गार साध्वी स्मित दर्शिता श्री जी महाराज साहब ने व्यक्त किए।वे पार्श्वनाथ राजेंद्र सूरी जैन मंदिर जैन कॉलोनी नीमच पर वैशाख सुदी पूर्णिमा 12 मई सोमवार को 12वेंध्वजा महोत्सव पर आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति मंदिर की ध्वजा के दर्शन करता है तो उसके पुण्य के भंडार भर जाते हैं और कष्ट दूर हो जाते हैं।जब हवा चलने से मंदिर की ध्वजा उड़ती है तो उस ध्वजा के जो भी व्यक्ति दर्शन करता है उसके जीवन में कष्ट कभी नहीं आते हैं उसका जीवन सुखद बन जाता है। जिस मंदिर ध्वजा के मध्य सफेद रंग होता है उस मंदिर में अरिहंत प्रभु की प्रतिमा होती है ,जिस मंदिर की ध्वजा में लाल रंग होता है। उस मंदिर में सिद्ध प्रभु की प्रतिमा विराजमान होती है। इस अवसर पर सरल स्वभावी स्मित दर्शिता श्री जी महाराज साहब आदि ठाना 4 महाराज साहब के पावन सानिध्य में संघवी राजमल सुशील कुमार राजेंद्र प्रसाद तन्मय जयवर्धन इवान डूंगरवाल परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। सुबह 6:30 बजे मंदिर जी पर स्नात्र पूजन, सुबह 7 बजे सत्तर भेदी पूजन किया गया।इस अवसर पर विधिकारक पंकज जैन झारडा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा करवाई। इस अवसर पर ध्वजा आई है आई है मेरे पारसनाथ की ध्वजा एक वर्ष बाद आई है..., ध्वजा उड़े रे उड़े रे ध्वजा आदि भजन प्रस्तुत किए गए ।सुबह 8:15 बजे संघवी डूंगरवाल परिवार के निवास स्थान दशहरा मैदान से ध्वजा का जुलूस मंदिर जी पर पहुंचने के बाद 9 बजे ध्वजारोहण डूंगरवाल परिवार द्वारा किया गया। ।इस अवसर पर पार्श्वनाथ राजेंद्र सूरी राजमल पानबाई डूंगरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट नीमच के अध्यक्ष संघवी राजेंद्र डूंगरवाल, सचिव अरुण चौरडिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश चोरडिया , वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा, श्री जैन श्वेतांबर भीडभंजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल नागोरी, सचिव मनीष कोठारी, प्रेम चन्द्र कोठारी ,मनोहर सिंह लोढ़ा बाबूलाल लोढ़ा, दिगंबर जैन समाज केअध्यक्ष विजय विनायका जैन ब्रोकर्स, विमल सकलेचा, विकास रुंगरेचा,चन्द्रू पामेचा, अनिल बैगानी, भारत जारोली, राजेंद्र जारोली, राजेश जैन, राजेश मानव, राहुल जैन, प्रकाश बडोला, शिखर चंद पगारिया,अनिल नाहटा,सुनिल कटारिया,मनिष मारु, सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। इसके बाद नवकारसी हुई ।सुबह 10:30 बजे मंदिर जी पर पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन शंखेश्वर पार्श्वनाथ महिला भक्त मंडल द्वारा पढ़ाई गई। सांय काल अंग रचना 7:30 बजे, 108 दीपक से परमात्मा की आरती एवं प्रभु भक्ति का आयोजन हुआ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });