KHABAR: जोधपुर-दिल्ली के बीच एक दिन के लिए चली वंदे भारत, 4 घंटे में जयपुर पहुंचेगी, 9 घंटे में पूरा होगा सफर, यात्री बोले-रोजाना चले, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 12, 2025, 4:28 pm Technology

जोधपुर-दिल्ली के बीच सोमवार को पहली बार वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया। दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यह फैसला लिया गया। यह ट्रेन जोधपुर से दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर मात्र 4 घंटे में जयपुर पहुंचेगी, कुल 9 घंटे में रात 11:55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जयपुर-दिल्ली की ओर जाने वाली नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जोधपुर से दिल्ली के लिए 04815 वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल (एक तरफा) का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन का नियमित संचालन होना चाहिए, क्योंकि यह अन्य ट्रेनों की तुलना में काफी कम समय में गंतव्य तक पहुंचाती है। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यह एकतरफा ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में जनरल टिकट और बिना किसी रिजर्वेशन के यात्रा नहीं की जा सकेगी। ट्रेन में 16 वंदे भारत कोच है। जोधपुर से वर्तमान में एक ही वंदे भारत ट्रेन चलती है, जो अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन तक जाती है। रेलवे के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर 6 दिन चलती है। यह जोधपुर से सुबह 6:05 बजे रवाना होकर दोपहर 12:05 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचती है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });