KHABAR: भाई की डांट से नाराज छात्र छत से कूदा, 10वीं में हुआ था फेल, भाई ने कहा- पढ़ाई नहीं होती तो काम कर, ICU में एडमिट, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 12, 2025, 4:37 pm Technology

रतलाम - एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में लगातार दूसरी बार फेल होने पर रतलाम में 17 साल के छात्र ने खुदकुशी का प्रयास किया। फेल होने पर बड़े भाई ने कहा – "नहीं पढ़ना है तो काम पर लग जा", इसी बात से नाराज़ होकर वो घर की तीसरी मंज़िल से कूद गया। परिजन रात में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से इंदौर एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया। लेकिन परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां अभी वो आईसीयू में भर्ती है। घटना का CCTV रविवार रात को सामने आया है। छात्र रतलाम में कांग्रेस पार्षद का भतीजा है। शहर के माणकचौक थाना अंतर्गत रहने वाले 17 वर्षीय छात्र ने दूसरी बार कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी। रिजल्ट 6 मई को आया। रिजल्ट में तीन सब्जेक्ट अंग्रेजी, संस्कृत और साइंस में सप्लीमेंट्री आई थी। छात्र के बड़े भाई ने उसे समझाया कि पढ़ाई नहीं होती है तो काम पर जाना चाहिए। इसी बात से नाराज होकर उसने रिजल्ट के अगले दिन 7 मई की रात 11.24 बजे वह अपने घर की तीसरी मंजिल की छत से नीचे कूद गया। परिजन रात में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रात 2 बजे उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया। अगले दिन उसे प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम से इंदौर एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया। परिजन उसे इंदौर में प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। जहां वह वर्तमान में आईसीयू में एडमिट है। खाना खाया, मैच देखा छात्र के बड़े पापा कांग्रेस से पार्षद है। उन्होंने बताया कि भतीजे को उसी के बड़े भाई ने पढ़ाई के लिए सामान्य रूप से बात की थी। 7 मई को उसने आराम से खाना खाया। मैच भी देखा। लेकिन रात में अचानक छत पर चला गया। 40 से 45 फीट की ऊंचाई से वह कूद गया। तीन जगह फैक्चर, फेफड़े में हवा भरी कांग्रेस पार्षद ने बताया कि भतीजे को कूल्हे, पैर की दोनों एड़ी व लेफ्ट हाथ में फैक्चर हुआ है। लेफ्ट साइड गिरने से उसके फेफड़े में हवा भर गई थी। जिसे ऑपरेशन के माध्यम से डॉक्टरों ने निकाल दिया है। पहले से स्थिति सामान्य है। बातचीत कर रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });