भारत-पाक के तनाव के बीच भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को रतलाम की दीवारों पर पेटिंग के माध्यम से उकेरा है। यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है…के स्लोगन के साथ मिसाइल से हमला, भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों को खदेड़ते हुए बनाई गई पेटिंग राहगीरों के आकर्षण का केंद्र बनी है।
यह पेटिंग शहर के वार्ड नंबर 16 में गोशाला रोड जैन स्कूल के पीछे की दीवारों पर बनाई गई है। राहगीरों की नजर पड़ने पर हर कोई इस पेटिंग को अपने मोबाइल में कैद कर रहा है।
रविवार दोपहर वार्ड की जनता के साथ बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दिए गए करारे जवाब को लेकर खुशी मनाई। भारतीय सेना के जयकारे लगाए। इस दौरान वार्ड के रहवासी मौजूद रहे।
संयुक्त व संयमित कदम उठाया
क्षेत्र के सुरेंद्र सुरेखा ने भारत की सेना को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय सेना बहुत संयम व ताकत से बदला लिया है। पहलगाम में निर्दोष लोगों को मारा है। भारत सरकार और भारत की सेना ने संयुक्त व संयमित कदम उठाया है। इससे पाकिस्तान को नीचे झुकना पड़ा है। पाकिस्तान ने दोगली नीति अपनाई है लेकिन भारत की सेना सक्षम है।
पाकिस्तान फिर अपनी हरकत पर आता है तो उसको नेस्तनाबूत करने में भारतीय सेना व भारत का शासन कोई कमजोरी नहीं रखेगा।
मनोज झालानी ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे लोगों को मारकर पाकिस्तान ने कायरना हमला किया है। सेना ने इसका जवाब दिया है। पूरा विश्व हमारे साथ में है। आज भी हम निश्चित जीत की और अग्रसर है।
पार्षद रणजीत टाक ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम, साहस और शौर्य को दिखाते हुए वार्ड की दीवारों पर पेटिंग बनाई है। ताकि जब कोई यहां से निकले तो भारतीय सेना की शक्ति को जाने। यह नया भारत है जो कि घर में घुसकर मारता है। पाकिस्तान की कायरना हरकत पर भारतीय सेना व भारत सरकार ने पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर कर दिया।