चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ के राशमी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 33 किलो 910 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले दो सालों से एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में फरार था।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि राशमी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल और पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के गांव लालपुरा में नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान सांखली की ओर से आती एक सफेद रंग की कार को देखकर पुलिस को शक हुआ। जैसे ही कार नाकाबंदी के पास पहुंची, उसमें सवार दो लोग गाड़ी को रोककर भागने लगे। पुलिस ने कार ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा व्यक्ति जंगल की ओर भाग गया और फरार हो गया।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें डिक्की में रखे एक प्लास्टिक के कट्टे से डोडाचूरा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 33 किलो 910 ग्राम था। इस मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान उदयपुर जिले के भींडर थाना क्षेत्र के नारायणपुरा निवासी मांगीलाल (25) पुत्र वरदीचंद डांगी के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि मांगीलाल थाना मंगलवाड़ में दो साल पुराने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वांछित था और तभी से फरार चल रहा था।
फरार साथी और कार ड्राइवर के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है कि डोडाचूरा कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था। इस कार्रवाई में कांस्टेबल विनोद कुमार और दीपक कुमार की भूमिका विशेष भूमिका रही।