KHABAR: जनपद नीमच, जावद एवं मनासा में कंट्रोल रूम स्‍थापित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 11, 2025, 5:30 pm Technology

नीमच - जनपद पंचायत जावद में आपदा प्रबंधन कंट्रोल स्‍थापित किया गया है। कैलाश तिवारी मो.न. 9755365810 को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम पर सुनील धाकड़ ऑपरेटर मो.न.9424896983, प्रहलाद मेघवाल मो.न. 9425975890, एवं सुनील बैरागी ऑपरेटर मो.न. 9406868791 को तैनात किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत मनासा में स्‍थापित कंट्रोल रूम का प्रभारी विजय विजयवर्गीय मो.न.9425123341 को बनाया गया है। कंट्रोल रूम पर जगदीश कछावा मो.न.7999488086, नरेन्‍द्र परमार मो.न. 7222992471 एवं निर्ष्‍कष मो.न.9806584126 को तैनात किया गया है। जनपद पंचायत नीमच में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का प्रभारी रोशन लाल मालवीय मो.न.8120029511 को नियुक्‍त किया गया है। कंट्रोल रूम पर राजेन्‍द्र चौहान मो.न. 9691661286, अकलीम खान मो.न. 6265364636, प्रकाश धाकड़ मो.न.958438850, उमेश धनगर मो.न.7000576361 को भी जनपद स्‍तरीय कंट्रोल रूम नीमच पर तैनात किया गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });