KHABAR: सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार, 22 हजार रुपए और सट्टा सामग्री जब्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 11, 2025, 4:34 pm Technology

उज्जैन - उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया है। बुधवारिया इलाके में शनिवार रात मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें शाहनवाज, राजू उर्फ रिजवान, पुरुषोत्तम कार्पेंटर, लक्ष्मीनारायण, राजेश, शहजाद, प्रमोद, कैलाश यादव और शुभम शामिल हैं। आरोपियों के पास से 22,450 रुपए नकद, मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची और कैलकुलेटर बरामद किए गए। टीआई विवेक कनोडिया के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश पब्लिक गेंबलिंग अधिनियम की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि यह गिरोह अन्य क्षेत्रों में भी अवैध सट्टे का कारोबार करता था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भंवरसिंह निगवाल, प्रआर सर्वेश सिंह, आर दीपांशु, शंकर सिंह, बृजभूषण, मोतीलाल और ओम सिंह शामिल थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });