चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़ में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने एक ही दिन में दो कार्रवाई की है। अफीम और मेफेड्रोन (MD) जैसे अवैध मादक पदार्थ बरामद कर दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई। ये पूरी कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन में की गई।
पहला मामला - अवैध अफीम की बरामदगी
11 मई को नारकोटिक्स विभाग को एक सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ जिले के उदपुरा गांव में एक बाड़े में अवैध अफीम छिपा कर रखी गई है। इस सूचना के आधार पर CBN चित्तौड़गढ़ सेल की एक टीम का गठन किया गया और उसी दिन गांव में कार्रवाई की गई।
टीम ने जब गांव में एक खुले बाड़े पर छापा मारा तो वहां घास के ढेर में छिपाकर रखी गई 4.850 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इसके बाद सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं और यह कार्रवाई NDPS अधिनियम 1985 के तहत दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस अफीम की सप्लाई कहां की जाने वाली थी और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं।
दूसरा मामला - मेफेड्रोन ड्रग (एम.डी.) की बरामदगी
11 मई को ही CBN चित्तौड़गढ़ सेल को एक और सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर एक व्यक्ति होटल जमजम के पास अवैध नशीला पदार्थ लेकर आने वाला है। इस पर अधिकारियों ने तुरंत एक टीम बनाकर मौके पर भेजा।
टीम ने वहां पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को रोका और तलाशी ली। तलाशी में 0.188 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन ड्रग (एम.डी.) बरामद हुआ। अधिकारियों ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया और नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया। इस मामले में भी NDPS अधिनियम 1985 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है और आगे की पूछताछ की जा रही है।