नीमच - नगरपालिका नीमच द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए बंगला नम्बर 60 नीमच एवं सीआरपीएफ टंकी नीमच पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्हैयालाल शर्मा मो.न. 9406673020, कार्यालय अधीक्षक कंट्रोल रूम के प्रभारी है। कंट्रोल रूम पर नाहर सिह मो.न.9630811780 एवं नानूराम मो.न.9993826687 भी तैनात किए गए है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07423-223037 एवं 07423-228278 हैं।