KHABAR: नगरपालिका नीमच द्वारा अधिकारियों को सौपे गऐ आपदा प्रबंधन के दायित्‍व, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 11, 2025, 5:17 pm Technology

नीमच - मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी नीमच द्वारा नगरीय क्षेत्र नीमच में आपदा प्रबंधन की स्थिति से निपटने के लिए सहायक यंत्री अभिलाषा चौरसिया को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। साथ अग्नि समन व्‍यवस्‍था का दायित्‍व उपयंत्री अर्पणा गिरी, प्रमोद चौहान एवं नाहरसिह को सौपा गया है। सफाई व्‍यवस्‍था का दायित्‍व स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी दिनेश टांक, स्‍वच्‍छता निरीक्षक भारत भारद्वाज, गोपाल नरवाले, भेरूलाल अहीर, अनिनाश घेघंट, प्रकाश व्‍यवस्‍था अरविंद सिह, उपयंत्री एवं मोहम्‍मद कलीम को सौंपी गई है। इसी तरह जल प्रदाय व्‍यवस्‍था का दायित्‍व उपयंत्री अम्‍बालाल मेघवाल, केमिस्‍ट सुरेश पंवार एवं नाथूलाल नागर को सौंपा गया है। जर्जर भवनों की पहचान एवं कार्यवाही का दायित्‍व उपयंत्री ओपी परमार, अब्‍दुल नईम, हेमंत सिसोदिया को सौपा गया है। आपदा की स्थिति में वृक्षों से संबंधित दायित्‍व स.रा.नि.महावीर जैन, जुनेद खान एवं बापूसिह चौहान, राहत स्‍थलों का चयन एवं राहत संबंधी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं का दायित्‍व राजस्‍व अधिकारी टेकचंद बुनकर, तेजप्रकाश चौपडा, राकेश जाजू, राजेश मंगल को सौंपा गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });