· अंतर्राज्यीय गेंग के 02 आरोपी गिरफ्तार
· महाऱाष्ट्र और औरंगाबाद के शातिर बदमाशो ने झपटी थी चेन
· कुल 02 लाख 22 हजारु रुपये का मश्रुका जप्त
पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 29-03-25 को तेलिया तालाब पर हुई चेन स्नेचिंग व दिनांक 05-05-25 को दशरथ नगर मे हुई चेन स्नेचिंग की घटना का पता में सफलता प्राप्त की है ।
दोनो घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29-03-2025 को एक महिला थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब पर बैठी हुई थी जो एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से आया ओर चेन झपटकर भाग गया। जिस पर से सूचना पर थाना पर अपराध क्रमांक 161/2025 धारा 304(2) BNS का दर्ज किया गया जाकर अनुसंधान मे लिया गया वही इसी प्रकार की एक अन्य घटना दिनांक 05-05-2025 को घटना स्थल दशरथ नगर वार्ड क्र.06 माली कालोनी मंदसौर को घटित हुई जिसमे की दशरथ नगर निवासी एक महिला जो अपने घर के बाहर टहल रही थी । इस दौरान एक लाल, नीले रंग की मोटर साईकिल रेकी करते सामने से आयी व बाद आकर पीछे से महिला के गले से चेन झपट कर फरार हो गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 224/2024 धारा 304, 3(5) बीएनएस का दर्ज किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया। उक्त अपराध में सीसीटीवी फुटेज मे 02 संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिनकी पहचान हेतु थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पृथक पृथक 05 पुलिस टीमें बनाकर मंदसौर शहर के सीसीटीवी केमरे फुटेज व मदंसौर से नीमच की ओर जाने वाले सीसीटीवी केमरे फुटेज व सायबर सेल के सहयोग से तकनिकी जानकारी प्राप्त की एवं अन्य राज्यो मे भी अपराध के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियो के संबध मे जांच पतारसी की व अनुसंधान संबधी कार्यवाही की। उक्त घटना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी घटना के तुरंत बाद घटना स्थल पर मौके पर पहुच गये थे एवं जो उपलब्ध पुलिस बल था उसको अनुसंधान के संबध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये व संपूर्ण कार्यवाही उनके पर्यवेक्षण मे हुई है। उक्ट घटना मे मंदसौर, नीमच, नयागॉव, निम्बाहेंडा तथा महू नीमच हाईवे के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चेक किया जाकर घटना कारित करने वाले आरोपियो का पता लगाने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की । उक्ट घटना को पारदी गेंग के आरोपी जो की वर्तमान मे औरंगाबाद महाराष्टर के डेरे मे निवास कर रहे है और नीमच के पारदी डेरे के आरोपियो के द्वारा संयुक्त रुप से घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना मे वर्तमान में 03 आरोपियो को राउंड अप किया जाकर वैधानिक कार्यवाही कर एक आरोपी का 03 दिवस का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। इसमे अन्य आरोपियो के बढने की संभावना है। उक्त आरोपीयो के द्वारा अंतराज्यीय स्तर पर घटनाए कारित की गई है। घटना मे झपट कर प्राप्त की गई चेन को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।
·
आरोपीयों के नाम-
01 बब्बन उर्फ बबलु पिता मोहन चौहान जाति पारदी उम्र 28 साल निवासी शनिदेव गांव थाना ईरगाव जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र
02 सोनी पिता ज्ञान सिह पंवार जाति पारदी उम्र 39 साल निवासी नगर पालिका के पास चोकन्ना बालाजी के पास नीमच
· फरार आरोपी का नाम- 01 सिम्भा पिता नंदु पंवार निवासी हड्डी मील, पानी के टंकी के पास, जिला गुना हाल मुकाम शनिदेव गांव थाना ईरगाव जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र
जप्त मश्रुका - 01 सोने की चेन किमती करीब 01 लाख रुपये,01 मोटर साईकिल बजाज पल्सर 220 एफ किमत 01 लाख 20 हजार रुपये,नगदी करीब 02 हजार रुपये।कुल कीमती 2,22,000/-रू
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिह राठोर, थाना प्रभारी नई आबादी वरुण तिवारी, उनि संदीप मोर्य, उनि सुभाष सिह यादव, प्रआर 116 रमीज राजा, प्रआर 121 अर्जुन सिह , प्रआर 173 हरिश यादव, आर 236 भानु प्रताप सिह, आर 161 नरेन्द्र सिह, आर 463 हरिश राठौर, आर 380 आशीष मंत्री, आर 480 जितेन्द्र मालोदे, आर 60 विशाल लबाना, आर 487 सुनिल प्रजापत एवं सायबर सेल टीम मंदसौर प्रआर 639 आशीष बैरागी, प्रआर मुजफ्फर, आर 467 मनीष बघेल, आर गोरव, आर रिंकु सिह एवं सायबर पुलिस नीमच टीम प्रआर 299 मनीश शिंदे, प्रआर 55 आदित्य गौड, आर. 451 लक्की शुक्ला व प्रआर 1489 वसीमुद्दीन मतीमुद्दीन, क्राईम ब्रांच अकोला महाराष्ट्र व प्रआर. 148 वाल्मिक दोलतराम संभाजी नगर ग्रामीण महाराष्ट्र का सराहनीय योगदान रहा