भोपाल -
भोपाल के गोविंदपुरा थाने के हिस्ट्री शीटर बदमाश गोपाल पाटिल का एक वीडियो वॉट्सएप पर वायरल हो रहा है। वीडियो अन्ना नगर में दो से तीन दिन पहले हुई एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। वीडियो में गोपाल नाचते हुए देसी पिस्टल से दो राउंड फायर करता है। मौके पर मौजूद लोग उस पर जमकर पैसा उड़ा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद टीआई अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि मामले की जांच करा रहे हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि वीडियो कितना पुराना और कहां का है।
ऐसे सुर्खियों में आया था गोपाल
16 नवंबर 2016 को गोपाल पाटिल ने गुर्गों के साथ मिलकर 23 वर्षीय दिनेश और 26 वर्षीय एम वेंकटेश पर पिस्टल से तीन फायर किए तथा जान से मारने की नीयत से दोनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे। हमला क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ाने और पुरानी रंजिश को लेकर किया गया था। गोपाल बीते दस सालों से लगातार अन्ना नगर में सक्रिय रूप से अपराध कर रहा है। उसके खिलाफ दर्जनों मारपीट, हत्या के प्रयास, शराब तस्करी, अड़ीबाजी जैसे अपराध दर्ज हैं।
सिर को छूकर निकल गई थी गोली
गोपाल के हमले में गोली वेंकटेश के सिर के दाहिने हिस्से को छूकर निकल गई। सिर का घाव गंभीर नहीं था, लेकिन पेट में चाकू से हुआ घाव गंभीर थे। हमलावरों ने दिनेश पर भी चाकू से हमला किया था। मामले में गोविंदपुरा पुलिस ने गोपाल, संदीप, नितिन, शुभम और रोहित पाटिल को नामजद आरोपी बनाया था।