KHABAR: राजस्थान में रद्द की गईं 16 ट्रेनें समय से चलेंगी, आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशन से चलेंगी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 11, 2025, 4:48 pm Technology

राजस्थान में रद्द की गई ट्रेन फिर से शुरू कर दी गई हैं। रेलवे प्रशासन ने 16 ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है, जो पहले पूरी तरह रद्द कर दी गई थीं। अब ये ट्रेनें अपने तय समय और रूट पर सामान्य रूप से चलेंगी। इसके अलावा 11 आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें भी अब अपने प्रारंभिक स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक संचालित की जाएंगी। रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। रद्द की गईं 16 ट्रेनें अब अपने समय से चलेंगी गाड़ी संख्या 09603 – उदयपुर सिटी से वैष्णो देवी कटरा – 14 मई गाड़ी संख्या 09604 – वैष्णो देवी कटरा से उदयपुर सिटी – 15 मई गाड़ी संख्या 14527 – बठिंडा से श्रीगंगानगर – 10, 11, 12 मई गाड़ी संख्या 14528 – श्रीगंगानगर से बठिंडा – 10, 11, 12 मई गाड़ी संख्या 19415 – साबरमती से वैष्णो देवी कटरा – 11 मई गाड़ी संख्या 19416 – वैष्णो देवी कटरा से साबरमती – 13 मई गाड़ी संख्या 19107 – भावनगर टर्मिनस से उधमपुर – 11 मई गाड़ी संख्या 19108 – उधमपुर से भावनगर टर्मिनस – 12 मई गाड़ी संख्या 20496 - हडपसर (पुणे) से जोधपुर (स्पेशल) – 11 मई गाड़ी संख्या 20490 – मथुरा से बाड़मेर – 11 मई गाड़ी संख्या 15013 – जैसलमेर से काठगोदाम – 11 मई गाड़ी संख्या 14661 – बाड़मेर से जम्मू तवी – 12 मई गाड़ी संख्या 14088 – जैसलमेर से दिल्ली – 11 मई गाड़ी संख्या 12467 – जैसलमेर से जयपुर – 11 मई गाड़ी संख्या 54881 – बाड़मेर से मुनाबाव – 11 मई गाड़ी संख्या 54882 – मुनाबाव से बाड़मेर – 11 मई आशिक रूप से रद्द ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशन से चलेंगी गाड़ी संख्या 12413, अजमेर -जम्मूतवी 10, 11, और 12 मई को अजमेर से चलेगी। गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर 11, 12, और 13 मई को जम्मूतवी से चलेगी। गाड़ी संख्या 14030, मेरठ छावनी- श्रीगंगानगर 10,11 और 12 मई को मेरठ छावनी से चलेगी। गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर- मेरठ छावनी 11,12 व 13 मई को श्रीगंगानगर से चलेगी। गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर -जम्मूतवी 10, 11, 12, 13 और 14 मई को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय पर चलेगी। गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी -बाड़मेर 11, 12, 13, 14, और 15 मई को जम्मूतवी से चलेगी। गाड़ी संख्या 19 223, साबरमती-जम्मूतवी 10 से 14 मई तक साबरमती से चलेगी। गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी -साबरमती 11 से 15 मई तक जम्मूतवी से चलेगी। गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी (जोधपुर) -जम्मूतवी 10 से 14 मई तक भगत की कोठी से चलेगी। गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी -भगत की कोठी 11 से 15 मई तक जम्मूतवी से चलेगी। गाड़ी संख्या 19028, जम्मूतवी -बांद्रा टर्मिनस 11 मई को जम्मूतवी से चलेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });