KHABAR: जयपुर में जमीन की तीन नई योजनाएं लॉन्च होगीं, 756 प्लॉट के लिए 12 जून तक होंगे ऑनलाइन आवेदन, कीमत भी तय हुई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 11, 2025, 4:44 pm Technology

जयपुर - जयपुर में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 12 मई को तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की जा रही है। इनमें कुल 756 प्लॉट होंगे। जो लॉटरी के माध्यम से आम जनता को आवंटित किए जाएंगे। इनमें पहली रेजिडेंशियल योजना सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा में प्रस्तावित है। दूसरी योजना टोंक रोड पर चाकसू हाईवे के पास है। तीसरी योजना बस्सी कृषि अनाज मण्डी के नजदीक प्रस्तावित है। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनंदी ने बताया- जयपुर के प्रमुख तीन लोकेशन पर जल्द ही तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की जाएगी। इन योजनाओं में गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार योजना शामिल होंगी। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनंदी ने कहा- इन सभी योजनाओं में सड़क बनवाने से लेकर डिमार्केशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सरस्वती विहार योजना में काम भी शुरू किया जा चुका है। 30 मीटर चौड़ी सड़क होगी जयपुर - आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से ढाई किलोमीटर की दूरी पर कृषि अनाज मण्डी बस्सी के पीछे और बस्सी रेलवे स्टेशन के नजदीक गंगा विहार आवासीय योजना प्रस्तावित है। 30 मीटर चौड़ी सड़क पर इस योजना के लिए 13 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो 12 जून तक जारी रहेगी। 90 मीटर चौड़ी सड़क पर योजना प्रस्तावित जयपुर से चाकसू की तरफ जाने वाली सड़क पर जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 39 किलोमीटर दूरी पर स्थित 90 मीटर चौड़ी सड़क पर यमुना विहार आवासीय योजना प्रस्तावित है। यमुना विहार आवासीय योजना के लिए 13 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो 12 जून तक चलेगी। सरस्वती विहार आवासीय जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दौलतपुरा तहसील रामपुर में बैनाड़ रेलवे स्टेशन से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर और सीकर रोड से 6 किलोमीटर की दूरी पर सरस्वती विहार आवासीय योजना लॉन्च की जाएगी। इसके लिए 13 मई से 12 जून तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस योजना की आरक्षित दर 11 हजार रुपए निर्धारित की गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });