इंदौर - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को इंदौर दौरे पर हैं। सीएम सुबह करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम यादव ने रेसीडेंसी कोठी पहुंच कर उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ जज गेस्ट हाउस का भूमिपूजन किया।
दशहरा मैदान में आयोजित महापौर मेगा रोजगार मेला में सीएम यादव ने कहा कि मेले में युवाओं को रोजगार देने का जो आकड़ा दिया गया था। उसे कहीं अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। उतने ही युवा इंटरव्यू में शामिल हो रहे हैं। वाकई इंदौर जो भी करता है अलग करता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने सभी विभागों को एक साथ जोड़ते हुए जिला और संभाग स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम किया है।
सीएम यादव ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में 2002-03 तक प्रति व्यक्ति आय केवल 11 हजार रुपए थी। प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद प्रति व्यक्ति आए 1 लाख 52 हजार किया गया।
सीएम बोले- जब राफेल खरीदे गए तब सवाल उठे थे, आज उसी राफेल से दुश्मनों को परास्त किया
सीएम यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनता के हितों की रक्षा कर रही है। लेकिन अगर कोई देश नापाक मंशा रखता है, तो उसे करारा जवाब भी दिया जाता है।
सीएम ने राफेल विमान की चर्चा करते हुए कहा, “जब राफेल खरीदे गए थे तो सवाल उठे थे, लेकिन आज वही राफेल हमारे दुश्मनों के ठिकानों को तबाह कर रहे हैं। सेना को फ्री हैंड देकर सरकार ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है।”
उन्होंने कहा कि यह भारत की नई तकनीक और नए आत्मविश्वास का प्रतीक है। देश एकजुट है और राज्य सरकार केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने को तैयार है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का हवाला देते हुए कहा, “भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं।”
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- सीजफायर तोड़ा तो अब घुसकर मारेंगे
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, और प्रधानमंत्री मोदी की सभी योजनाओं में युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है। उसी सोच के साथ मुख्यमंत्री भी काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम उस दौर में जी रहे हैं जब देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं।"
विजयवर्गीय ने 26/11 हमले को याद करते हुए कहा कि पहले केवल संयुक्त राष्ट्र में शिकायत होती थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री ने साफ संदेश दिया है कि देश पर हमला करने वालों को मिटा दिया जाएगा।
सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सीजफायर भी हमारी शर्तों पर हुआ है। सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि हम विश्व बिरादरी का सम्मान करते हैं, लेकिन यदि अब कोई हमला हुआ तो भारत घुसकर जवाब देगा।
सीएम मोहन यादव के इंदौर में आयोजित सभी कार्यक्रमों की पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
सीएम बोले- विवेकानंद के विचार युवाओं तक पहुंचे और उनमें आत्मबल जागृत हो
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने मृत्यु पर विजय प्राप्त की थी। उनका मानना था कि दुर्बलता कभी भी जीवन का हिस्सा नहीं हो सकती, क्योंकि दुर्बलता और निर्बलता मृत्यु के समान हैं। हमारे लिए सफलता का मार्ग साहस, सामर्थ्य और कमजोरियों पर पार पाना है। 1893 में शिकागो सम्मेलन में विवेकानंद के विचारों की गूंज पूरे विश्व ने सुनी, वहीं उनका मूल संदेश आत्मचिंतन और आत्मबोध के माध्यम से समझ विकसित करना था।
मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा के निर्माण के संकल्प की सराहना की। उन्होंने कहा कि जैसा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा है, वैसे ही हमें प्रयास करना चाहिए कि विवेकानंद के विचार युवाओं तक पहुंचे और उनमें आत्मबल जागृत हो।
मंत्री विजयवर्गीय ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को जोड़ने की सलाह
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सिरपुर में कार्यक्रम के दौरान युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था, मुझे खड़े होने की जगह दे दो "मैं पूरी दुनिया को अपनी मुठ्ठी में उठा सकता हूं"।
मंत्री विजयवर्गीय ने एक प्रसंग साझा करते हुए बताया कि एक बार एक कमजोर और दुबला-पतला युवक स्वामी विवेकानंद के पास आया और उनसे भगवान के दर्शन की बात की। इस पर स्वामी जी ने कहा, "पहले स्वस्थ बनो, फिर भगवान की बात करना।" इसका अर्थ यह है कि शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनना जरूरी है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों और उनके बच्चों से आग्रह किया कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों को ज़रूर पढ़ें और आत्मसात करें।