उज्जैन - उज्जैन की नानाखेड़ा पुलिस ने एक ऐसी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो महंगे मोबाइल चोरी करके अन्य शहरों में बेचते थे। आरोपियों के पास से करीब 20 लाख रुपए के 51 मोबाइल जब्त किए गए हैं। साथ ही 10 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है।
आरोपियों के पास मिले 51 मोबाइल
एसपी ने बताया- सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शनिवार सुबह थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें तीन लोग मिले जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था। तीनों के पास से 51 महंगे मोबाइल मिले हैं। जिसको बेचने के लिए ये उज्जैन आए थे।
आरोपी मिथुन महतो, कुंदन कुमार सहित एक नाबालिग झारखंड के रहने वाले हैं। ये लोग भोपाल में 8 लोगों की गैंग बनाकर खंडवा, इंदौर, भोपाल में मोबाइल चोरी का काम करते हैं। इनके निशाने पर महंगे मोबाइल फोन रहते थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है जहां से दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।