सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। तकनीकी निगरानी और सतर्क निगाहों के चलते विशेष टीम ने दोनों को अलग-अलग राज्यों से दबोचा। वायरल वीडियो को लेकर तनोट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने विशेष टीम और डीसीआरबी को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में तकनीकी आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। टीमों ने सैकड़ों किलोमीटर का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार किया। प्रकरण में शानु कुमार पुत्र मुकेश भुमिहार, निवासी बेलवार उर्फ बेकुरठपुर बिहार और स्मृति जैन, पुत्री अनिल कुमार, जाति जैन निवासी डोडाघाट, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अश्लील वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात स्वीकार की। इसके बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में आगे की जांच जारी है।