KHABAR: कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा नीमच जिला, सीएम डॉ.मोहन यादव ने दी बधाई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 7, 2025, 2:11 pm Technology

नीमच - नीमच जिला शिक्षा के क्षेत्र में नंबर वन बने इसको लेकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की मेहनत रंग लाई है और कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में नीमच जिला दूसरे स्थान पर रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने नीमच जिले को दूसरा स्थान हासिल होने पर जिलेवासियों को बधाई शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है, कि कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा विद्यार्थियों के लिए सेमिनार भी आयोजित किया गया था। वहीं कलेक्ट्रेट में समय-समय पर शिक्षा विभाग एवं प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित कर, शिक्षा के क्षेत्र में जिला नंबर वन बने, इसको लेकर विशेष प्रयास किए गए थे। जिसके परिणाम स्‍वरूप आज एक बड़ी उपलब्धी नीमच जिले को हासिल हुई हैं। 12वीं के परीक्षा परिणाम में नीमच जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिले के शिक्षा विभाग,सभी विद्यार्थियों और शिक्षकगणों तथा अभिभावकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई दी हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });