नीमच - जिले में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति वर्ग के महाविद्यालयीन एवं उत्कृष्ट छात्रावासों(जिला एवं विकासखण्ड स्तर) में निवासरत विद्यार्थियों को कोचिंग प्रदाय करने के इच्छुक शिक्षकों से 23 मई 2025 तक जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग नीमच में कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। कोचिंग विषय एवं अर्हता से संबंधित जानकारी कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।