KHABAR: 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश में दूसरे स्‍थान पर रहा नीमच जिला, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 7, 2025, 12:26 pm Technology

नीमच - माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.भोपाल द्वारा मंगलवार को बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा द्वारा परीक्षा परिणाम वृद्धि के लिये किये गये प्रयासो से उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश स्तर पर नीमच जिले ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 86.34 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। कक्षा 10वीं में पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले का परिणाम 87.29 प्रतिशत रहा हैं। शासकीय विद्यालय के परीक्षा परिणाम में जिले ने प्रदेश मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सत्र 2024 के परीक्षा परिणाम की तुलना में कक्षा 12वीं में 9.34 प्रतिशत एवं कक्षा 10वीं में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कलेक्टर के जिले में आगमन के साथ ही लगातार प्राचार्यों की बैठक आयोजित कर मासिक टेस्ट, त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए बेहतर परिणाम हेतु आवश्यक सुझाव एवं निर्देश समय-समय पर दिये गये हैं। कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त कमजोर विद्यार्थियों की उन्नमुखीकरण कार्यशाला टाउन हॉल नीमच में आयोजित की गई थी, जिसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ प्राचार्यों एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों द्वारा सफलता के टिप्स दिये गये थे। कलेक्टर के निर्देशानुसार परीक्षा से पूर्व शेष समय प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्य अतिरिक्त मेहनत कर विद्यालय का गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा परिणाम लाने हेतु एक्शन प्लान बनाकर कियान्वयन किया गया। कक्षा 10वीं में 40 शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा तथा 75 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीण हुए। इसी प्रकार से कक्षा 12वीं में 7 शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा तथा 73 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया ने दी है। जिले को हांसिल इस उपलब्धी पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, सभी विद्यार्थियों और शिक्षकगणों तथा अभिभावकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई दी हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });