KHABAR: जल गंगा संवर्धन अभियान स्‍लोगन एवं पोस्‍टर प्रतियोगिता आयोजित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 7, 2025, 2:03 pm Technology

नीमच - जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ.अमन वैष्‍णव के निर्देशानुसार विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में म.प्र.जन अभियान परिषद विकासखण्‍ड नीमच के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए जल संरक्षण पर आधारित स्‍लोगन एवं पोस्‍टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने सहभागिता कर पोस्‍टर एवं स्‍लोगन के माध्‍यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता में निर्णायकों परामर्शदाताओं द्वारा श्रेष्‍ठ कृतियों का चयन कर, प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें पोस्‍टर प्रतियोगिता में प्रथम ईश्‍वर, स्‍लोगन में प्रथम कल्‍पना घावरी, द्वितीय स्‍थान बेबी कुंवर चौहान एवं नितिन सक्‍सेना, तृतीय स्‍थान सीमा शर्मा तथा राहुल कुमार माली व हेमलता मेघवाल ने प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर, लेखापाल पवन कुमरावत एवं परामर्शदाताओं ने जल संरक्षण हेतु व्‍यापक जन जागरूकता के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });