KHABAR: कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने किसान की समस्या का किया तत्काल समाधान, प्रशासन की कार्रवाई से अब संतुष्ट हैं जगदीश बैरागी, पढ़े खबर

MP44NEWS March 20, 2025, 7:27 pm Technology

नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को ग्राम अड़मालिया के किसान जगदीश बैरागी से अपने कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में चर्चा कर, उनकी समस्या सुनी और समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार नीमच नगर को दिए। कलेक्टर के निर्देशों पर किसान जगदीश बैरागी की समस्या का तत्काल समाधान हो गया है और तहसीलदार द्वारा उसकी जमीन का बंटाकन कर दिया गया है, साथ ही राजस्‍व टीम ने तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल एवं संजय मालवीय के नेतृत्‍व में गुरूवार को ग्राम अड़मालिया पहुंच कर, जगदीश बैरागी एवं अनावेदक के खेत पर जाकर, सीमांकन के लिए मौका मुआयना किया और उपस्थित ग्रामीणों, किसानों, पक्षकरों से चर्चा कर, समझाईश दी, कि अभी किसानों के खेतों में गेहूं व अन्‍य फसल खड़ी है, जिससे सीमांकन कार्य तत्‍काल किया जाना संभव नहीं है। आगामी दिनों में दोनों पक्षों से चर्चा कर, सीमांकन की तिथि तय कर, सीमांकन करवाकर मौके पर कब्‍जा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। इससे दोनो पक्षकारों ने सहमति जताई और अब किसान जगदीश बैरागी व अनावेदक भी संतुष्ट हो गए हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });