चित्तौड़गढ़ - शंभूपुरा थाना पुलिस ने एक कार से 1 क्विंटल 7 किलो 870 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया है। इस मामले में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शंभूपुरा थानाधिकारी रामलाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल रामकिशन, योगेंद्र कुमार, नरेश कुमार, मुकेश कुमार और देवकिशन शामिल थे। यह टीम घटियावली खेडा से केलझर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान सफेद रंग की एक कार घटियावली खेडा गांव की ओर से आती नजर आई। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार ड्राइवर ने नाके से कुछ दूर पहले ही गाड़ी रोक दी और उसमें बैठे दोनों तस्कर कार से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दौड़कर पकड़ लिया। संदिग्ध लगने पर जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें 6 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 107 किलो 870 ग्राम डोडाचूरा मिला। पुलिस ने कार और डोडाचूरा को जब्त कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जोधपुर ग्रामीण निवासी जगदीश (25) पुत्र सुरजनराम विश्नोई और बिजयपुर, चित्तौड़गढ़ निवासी उदयलाल उर्फ कन्हैयालाल जाट (27) पुत्र नारायणलाल जाट के रूप में हुई है।दोनों के खिलाफ शंभूपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह अवैध डोडाचूरा कहां से लाया गया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।