KHABAR: विजयवर्गीय ने गाया गाना.. सीएम यादव और मंत्री झूमे:विधानसभा में फाग महोत्सव में फूलों से खेली होली; कांग्रेस के विधायक भी थिरके, पढ़े खबर

MP44NEWS March 21, 2025, 3:26 pm Technology

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन गुरुवार शाम को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फाग महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के साथ फूलों से होली खेली। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाना गया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल समेत अन्य मंत्री और पक्ष-विपक्ष के विधायक जमकर थिरकें। सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने तो सीएम के हाथ पकड़कर उनके साथ डांस किया। सीएम ने विजयवर्गीय के साथ गोविंदा आला रे गाना भी गाया। विजयवर्गीय ने गाया- खत्म करो ये पाकिस्तान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मानसरोवर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- दरअसल, मैं गाता तब हूं जब सामने कोई नाचता है। अब फ्रंट लाइन के लोगों को तय करना पड़ेगा कि मैं गाऊं या नहीं? मैं कोई छोटा-मोटा गायक तो हूं नहीं। मुख्यमंत्री, स्पीकर, डिप्टी सीएम सहित तमाम नेताओं को विजयवर्गीय ने मंच पर बुलाया। इसके बाद विजयवर्गीय ने देशभक्ति गीत गाया- दिलवर के लिए दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम, मैदान में अगर हम डट जाएं, मुश्किल है कि पीछे हट जाएं। आगे उन्होंने गाया..हिन्दी, हिन्दू, हिन्दुस्तान खतम करेंगे पाकिस्तान.. सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने सीएम का हाथ पकड़कर डांस किया। सीएम ने गाया गोविंदा आला रे आला सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजवाला गाया। राधे-राधे जपो चलो आएंगे बिहारी गाने की धुन पर विधायक और मंत्री थिरकते नजर आए। सीएम ने भाजपा विधायक गोपाल भार्गव पर फूल बरसाकर उनके साथ होली खेली। मंत्री विजयवर्गीय के गाने पर सीएम समेत सभी विधायक जमकर थिरके। सीएम, विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रियों ने एक-दूसरे पर फूल बरसाए। सीएम के साथ फूलों की होली खेलते कांग्रेस के विधायक। विधानसभा में फाग महोत्सव में सभी विधायकों ने जमकर मस्ती की। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मानसरोवर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया था। विजयवर्गीय के गीत की धुन पर डांस करते सीएम डॉ. मोहन यादव, समेत नेता प्रतिपक्ष और अन्य। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल और मंत्री प्रहलाद। कैलाश विजयवर्गीय के गाने के दौरान सीएम ने विधायकों पर फूल बरसाए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });