गरोठ जनपद के ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना में कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। दलित हितग्राही राजाराम मेघवाल ने सरपंच अर्जुन राणावत पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
राजाराम के अनुसार, उनके भाई जगदीश ने 12 सितंबर 2024 में हेमंत मेहता के खाते में 5000 रुपए सरपंच के कहने पर जमा किए। इसके बाद ही आवास मंजूर हुआ। अब सरपंच मजदूरी और चौथी किस्त के नाम पर 5000 रुपए और मांग रहे हैं।
सरपंच पर आरोप- कॉलर पकड़कर धमकी दी
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब वह किस्त नहीं मिलने की शिकायत लेकर सरपंच से मिला, तो उन्होंने जातिगत आधार पर प्रताड़ित किया। सरपंच ने गाली-गलौज की और कॉलर पकड़कर धमकी दी।
सरपंच ने कहा- मैंने कोई पैसे नहीं लिए
दूसरी ओर, सरपंच अर्जुन राणावत ने आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि उन्होंने कोई पैसे नहीं लिए। उल्टे हितग्राही उन्हें धमकाने आया था। सरपंच ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि राजाराम ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में बाधा डालता है।
सरपंच अर्जुन राणावत ने भी थाने पर दिया आवेदन।
गरोठ थाना प्रभारी मनोज महाजन ने बताया कि सरपंच के खिलाफ आवेदन मिला है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।