ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मालवा के चिकित्सा जगत को एक और महत्वपूर्ण सौगात दी है। कैथ लेब की शुरुआत यहां की गई है इससे खास बीमारियों में रोगियों की न केवल तत्काल जांच होगी बल्कि त्वरित उपचार भी दिया जा सकेगा।
एक शानदार समारोह में इस नई सौगात का शुभारंभ किया गया जिसमें चिकित्सा जगत के शीर्ष विशेषज्ञ, राजनेता, प्रबुद्ध जन ने सहभागिता कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दिल्ली के सुप्रसिद्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉ अजितप्रताप सिंह ने बताया कि कैथ लेब क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण सौगात है। मस्तिष्क और ह्रुदय रोग का उपचार अतिशीघ्र होना आवश्यक है। देरी रोगी के लिए घातक हो सकती है। ऐसे में यह सुविधा बेहद लाभकारी होगी। रोगियों को इलाज के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
गौरतलब है ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 21 डॉक्टर्स की टीम के साथ जन स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ज्ञानोदय ग्रुप की प्रमुख डॉ माधुरी चौरसिया ने इस नई सुविधा को क्षेत्र के लिये अभूतपूर्व बताया।