शासकीय आयुर्वेद औषधालय आयुष ग्राम जनकपुर , में जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयुष ग्राम जनकपुर में शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, उच्च रक्तचाप, आदि बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधीया वितरित की गई शिविर में बीपी की निशुल्क जांच कर आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई शिविर में कुल 122 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया
शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ नरसिह चौहान,श्री भगवान दास बैरागी, श्री हरिशदास बैरागी,श्रीमती सुधा भदोरिया, श्री विनीत सोनी, श्री यतेंद्र राजावत, श्री भगतराम खराड़ी द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी गई
शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, आशा कार्यकर्ता,सरपंच एवं सचिव द्वारा आवश्यक सहयोग दिया गया।