नीमच - मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,नीमच की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की स्वच्छता संबंधित गतिविधियां, कार्यक्रम एवं नागरिक गणों को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम संपन्न किए गए। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद ग्राम चंपी में व्यापक सफाई अभियान एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। नीमच नगर में विभिन्न चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा आम नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया। महाविद्यालय के समीपस्थ मुख्य मार्ग पर विभिन्न वाहन चालकों , दुकानदारों एवं नगरवासियों को कपड़े की थैली प्रदान कर प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से भी परिचित कर नवाचार किया गया। इस अवसर पर विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वच्छता संबंधी जानकारियां विद्यार्थियों को प्रदान की गई। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर महाविद्यालय में स्थापित गांधीजी एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय परिसर, खेल मेदान एवं गांधी वाटिका की साफ सफाई की गई जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। अंत में स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. के. एल. जाट ,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रशांत मिश्रा, डॉ. प्रभावती भावसार ,डॉ. गिरिराज शर्मा, डॉ.अर्चना पंचोली, डॉ.आर.सी. जैन, डॉ.सी.पी.पवार एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक यश काठा ने किया और अंत में कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार कस्वां ने सभी का आभार माना ।