KHABAR : प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना के तहत कार्यशाला सह खाद्य प्रसंस्‍करण उद्यमियों की संगोष्‍ठी, क्रेता, विक्रेता सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP44NEWS November 8, 2024, 1:27 pm Technology

नीमच - प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM-FME) अन्तर्गत गुरूवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला-नीमच में जिला रिसोर्स पर्सन एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों की संगोष्ठी, क्रेता, विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग के उप संचालक अतर सिंह कन्नौजी ने कृषक, उद्यमियों को पीएम-एफएमई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं युवाओं को पीएम-एफएमई योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. सी.पी. पचोरी ने खाद्य उत्पाद में वृद्धि करने हेतु क्रेता, विक्रेताओं एवं कृषक उद्यमियों को खाद्य प्रंसस्करण इकाइयॉं स्थापित करने के संबंध में जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. पी.एस. नरूका ने कृषक, उद्यामियों को मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग कच्‍चे माल की बाजार उपलब्धता के बारे में बताया। डॉ. शिल्पी वर्मा ने खाद्य प्रसंस्करण के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रयुक्त मशीनरी एवं प्रसंस्करण में आने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में जानकारी दी। डॉ. जे.पी. सिंह ने खाद्य प्रसंस्करण इकाईया स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. श्यामसिंह सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं बीमारियों का जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। जिला रिसार्स पर्सन सुभाषचन्द्र शर्मा ने पीएम-एफएमई योजना हेतु डीपीआर तैयार करने एवं बैंक से ऋण हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सन्दीप प्रजापत ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. सी.पी. पचोरी, डॉ. पी.एस. नरूका, डॉ. श्यामसिंह सारगंदवोत, डॉ. जे.पी. सिंह एवं डॉ. शिल्पी वर्मा, उपसंचालक उद्यान अतर सिंह कन्नौजी, सुश्री प्रगति उपाध्याय, देवशाह इनवाती, सत्येन्द्र शर्मा (लीड बैंक मेनेजर), आर.एस. लोधा, पुरूषोत्तम बोहरा, जिला रिसोर्स पर्सन एवं अन्य अधिकारीगण, कृषक, उद्यमी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });