KHABAR : कलेक्‍टर ने की जिले में बड़े प्रोजेक्‍ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 18, 2024, 6:19 pm Technology

नीमच - विभिन्‍न विभागों के माध्‍यम से जिले में शासन द्वारा स्‍वीकृत किए गए बड़े प्रोजेक्‍ट के निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करवाए। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले में निर्माण विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. अरविंद डामोर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास चन्‍दर सिंह धार्वे, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, डॉ. रश्‍मी श्रीवास्‍तव सहित जल निगम, एम.पी.आर.डी.सी., लोक निर्माण, कृषि, शिक्षा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह राणावत ने गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत हर घर नल से जल प्रदाय योजना के कार्यों की प्रगति की विस्‍तार से जानकारी देते हुए कहा, कि मार्च तक योजना का कार्य पूर्ण कर नल से जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया जावेगा। रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन 791 कि.मी. से 412 कि.मी. रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। रेस्‍ट्रोरेशन कार्य में 46 टीमें लगी हुई है। क्‍लीयर वाटरमैन पाईपलाईन 1754 कि.मी. में से 1558 कि.मी. की लाईन बिछाई जा चुकी है। योजना का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा में बताया गया, कि नीमच बायपास रोड़ निर्माण के तहत भू-अर्जन की कार्यवाही प्रचलित है। भू-अर्जन की कार्यवाही पूर्ण होने पर 21.20 कि.मी. लम्‍बी 111.65 करोड़ लागत से बायपास निर्माण का टैण्‍डर होकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जावेगा। म.प्र. सड़क विकास निगम (एम.पी.आर.डी.सी.) के प्रबंधक ने अवगत कराया, कि भाटखेड़ा से डुंगलावदा तक 133 करोड़ लागत की 16 कि.मी. फोरलेन आंतरिक सड़क निर्माण का टैण्‍डर हो चुका है। हिंगोरिया में ब्रीज के समीप से फोरलेन सड़क निकालने के दो प्रस्‍ताव शासन को भेजे गये हैं। लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री ने बताया, कि भदवामाता से चडोल तक 55 करोड़ की 49.58 कि.मी. लम्‍बी सड़क निर्माण का 85 प्रतिशत कार्य हो गया है। शीघ्र ही शेष कार्य पूरा कर लिया जावेगा। बैठक में बताया गया, कि लोक निर्माण विभाग की जावद में 4 सड़कों और मनासा से 2 सड़कों के निर्माण के लिए वन अनुमति के लिए ऑनलाईन आवेदन किए हैं। वन अनुमति प्राप्‍त होने पर कार्य प्रारंभ किया जावेगा। बैठक में बताया गया, कि डी.एम.एफ. (राज्‍य खनिज मद) से स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिलों में 100 विद्यालयों में निर्माण कार्य के प्रस्‍ताव स्‍वीकृत कर दिए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, महिला एवं बाल विकास तथा सौर उर्जा के कार्यों के प्रस्‍ताव शासन स्‍तर पर लम्बित है। कलेक्‍टर ने संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे डी.एम.एफ. मद से शासन स्‍तर पर लम्बित कार्यों के प्रस्‍तावों की स्‍वीकृति के लिए भोपाल स्‍तर पर फालोअप कर तत्‍काल स्‍वीकृत करवाए। बैठक में बताया गया, कि एम.सी.आर.डी.सी. द्वारा नीमच सिंगोली सड़क निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया जारी है। इस सड़क पर विभाग द्वारा पेचवर्क किया जा रहा है। कलेक्‍टर ने नीमच सिंगोली मार्ग पर पेचवर्क का कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में सी.एम. राईज स्‍कूल भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। साथ ही मेडिकल कॉलेज के नवीन जिला अस्‍पताल निर्माण एवं नवीन नर्सिंग कॉलेज निर्माण के लिए भी चर्चा कर कलेक्‍टर ने संबंधित विभागों से जानकारी ली।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });