BIG BREAKING : रावत दुला खेड़ा फोरलेन पर काल बन आई इनोवा,बाइक सवारों में जोरदार भिड़ंत में,महिला पुरुष की मौके पर मौत,एक बच्ची गंभीर,कार सवार मौके से फरार, पढे दीपक खताबिया की रिपोर्ट

दीपक खताबिया June 12, 2022, 11:48 am Technology

नीमच- नीमच सिटी थाना क्षेत्र के आज सुबह सवेरे जेतपुरा के समीप फोरलेन रावत दुला खेड़ा चौराहा कनक श्री राजस्थान ढाबे के सामने पर एक इनोवा कार जो कि महाराष्ट्र पासिंग मन्दसौर की और से हवा से बाते करती आ रही थी कि तभी बीच मे रावत दुला खेड़ा कनक श्री राजस्थान ढाबे के सामने क्रासिंग पॉइंट पर बाईक सवार आगये ओर कार ने उन्हें ऐसी जोरदार टक्कर मारी की वे लोग हवा में कारोब 20 फिट उछाले फिर सड़क पर जा गिरे जिससे बाइक सवार महिला पुरुष की मोके पर ही मौत हो गई जबकि इनके साथ ही एक 17 वर्षीय बच्ची भी थी जिसे गंभीर हालत में राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुँचाया है, मिली जानकारी के अनुसार टीवीएस बाइक MP 44 MR 0896 पर सवार होकर मनासा के धोबी गली निवासी दंपत्ती विजय व निर्मल 17 वर्षीय बच्ची के साथ मनासा से रावणरुंडी के परिवारिक राती जगे के प्रोग्राम में जा रहे थे और रावत दुला खेड़ा चौराहा फंटे कनक श्री ढाबे के समीप इनोवा कार MH 15 EJ 7861 ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों पति विजय तेली पत्नी निर्मला की मौत मौके पर ही वही हो गई जबकि इनकी बेटी 17 वर्षीय पलक गंभीर रुप से घायल है जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया है ,हादसे के बाद कार सवार सभी लोग रोड पर लोगो से लिफ्ट ले ले कर वह से भागते मोके पर मौजूद लोगों ने देखा ,वही पुलिस मौके पर पहुंच कर अपनी तफ्तीश में जुट गईं हैं*

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });