BIG_NEWS : ट्रैक्टर समेत किसान गिरा कुएं में, 7 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकला शव, खेत में काम करते समय हुआ था हादसा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 8, 2024, 12:37 pm Technology

मंदसौर - मंदसौर में खेत की हकाई के दौरान शनिवार शाम एक किसान ट्रैक्टर सहित 100 फीट गहरे कुएं में गिर गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसका शव कुएं से बाहर निकाला जा सका। घटना नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव टिडवास की है। यहां शनिवार शाम 4 बजे बंशीलाल (50) पिता भंवरलाल विश्वकर्मा खेत की हकाई कर रहा था। रिवर्स लेने के दौरान वह ट्रैक्टर सहित कुएं में गिर गया। सूचना पर मल्हारगढ़ एसडीएम रविन्द्र परमार, नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया, नाहरगढ़ टीआई प्रभात गौड़ सहित अधिकारी मौके पहुंचे और बंशीलाल को निकलवाने के प्रयास किए। कुएं के पानी को खाली करने के लिए बिजली कंपनी ने 7 मोटर लगाई। वहीं, 2 क्रेन व एक जेसीबी की मदद से बंशीलाल को निकालने के प्रयास किए गए। रात 10 बजे क्रेन की सहायता से कुएं से ट्रेक्टर बाहर निकाला गया। इसके बाद रात 1 बजे किसान का शव कुएं से बाहर निकाला गया। मामले में नाहरगढ पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });