नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनपद सभाकक्ष जावद में जनसुनवाई के बाद उपजेल जावद का निरीक्षण कर, जेल में निरूद्ध बंदियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने इस निरीक्षण के दौरान बंदियों के लिए परिजनों से मुलाकात कक्ष, उपजेल में चिकित्सक की उपलब्धता एवं उपचार सुविधा, जेल में बंदियों को उपलब्ध करवाए जा रहे नाश्ता, भोजन की गुणवत्ता की जानकारी भी ली। उन्होने जेलर को निर्देशित किया, कि उपजेल में निरूद्ध सभी बंदी जेल नियमों का पालन करें और अनुशासन में रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने उपजेल में निरूद्ध मियादी, हवालाती एवं सामान्य मियादी बंदियों की संख्या, उनकी दिनचर्या, मुलाकात का समय की भी जानकारी ली।
इस निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने उपजेल जावद परिसर में पीआईयू द्वारा निर्माणाधीन डबल मंजिल बैरक निर्माण कार्य का अवलोकन किया और निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इसके पूर्व, कलेक्टर चंद्रा ने तहसील एवं उपखण्ड कार्यालय जावद का भी निरीक्षण किया और प्रस्तावित नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन निर्माण के नक्क्षे का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सेंगवा में शासकीय भवन निर्माण के लिए उपलब्ध शासकीय जमीन का मौका मुआयना भी किया। एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर मयूरी जोक, जेलर सी.एल.परमार भी उपस्थित थे।