KHABAR: अफीम तौल के साथ ही 29 मार्च से अफीम फैक्ट्री में शुरू हो जाएगा मार्फीन परीक्षण, पढ़े खबर

MP44NEWS March 27, 2025, 12:41 pm Technology

नीमच - कृषक बंधुओं को अवगत कराया जाता है कि शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना, नीमच में फसल वर्ष 2024-25 हेतू केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो विभाग के अफीम तौल केंद्रा से अफीम कंटेनर प्राप्त किये जाने के तुरंत बाद सैंपलिंग एवं परीक्षण की प्रक्रिया दिनांक 29.03.2025 से प्रारंभ कर दी जाएगी। इस वर्ष भी सैंपलिंग एवं परीक्षण की प्रक्रिया पिछले वर्ष की भांति ही OCTA (Opium Container Tracking Application) द्वारा किया जा रहा है तथा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जांच प्रक्रिया संपूर्ण पारदर्शिता से संपन्न की जाएगी। अतः किसान बंधु किसी भी व्यक्ति बिचौलिया एवं कर्मचारी के दिए गए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं, क्योंकि परीक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया को Digitized किया गया है, जो प्रणाली को अत्यधिक गोपनीय एवं पारदर्शी बनाएगा। साथ ही, यह भी अवगत कराया जाता है कि प्राप्त अफीम की सैंपलिंग एव परीक्षण संबंधित संपूर्ण कार्य एक माह में समाप्त करने का शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना, नीमच द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा इससे संबंधित परिणाम प्रत्येक दिन विभाग की वेबसाईड https://goaf.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। साथ ही समस्या दर्ज करने हेतु पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है एवं जिसके लिए दूरभाष संख्या 07423-226015 सोमवार से शनिवार तक प्रातःकाल 10:00 बजे से सांयकाल 06:00 बजे तक संचालित रहेगा। इसके अलावा ईमेल आई.डी. goawcontrol@gmail.com पर भी समस्या दर्ज करा सकते हैं। अंततः कहा जा सकता है कि कोई भी व्यक्ति, बिचौलिया एवं कर्मचारी किसी भी कृषक को मॉर्फिन की मात्रा बढाने, अफीम परिणामों में फेर-बदल करवाने अथवा गुणवत्ता से अधिक आरी का पट्टा दिलवाने का प्रलोभन देता है तो वह उस किसान को मात्र ठगने का प्रयास करेगा। किसान बंधु किसी भी व्यक्ति, बिचौलिया एवं कर्मचारी के दिए गए किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं। यदि कोई किसान इनके झांसे में आता है तो इससे किसान बंधुओं को आर्थिक हानि होगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });