नीमच - सोमवार 31 मार्च 2025 को दशहरा मैदान, नीमच पर गणगौर मेले का आयोजन किया गया है। ईशर गणगौर की प्रतिमाओं को सजाकर मेले में ल जायेगा जहाँ महिलायें कतारबद्ध होकर ईशर गणगौर को भोग लगाकर झाले देगी। में सायं 5 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि तक चलेगा !
महिलाओं का प्रमुख त्योहार गणगौर नीमच नगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। चैत्र कृष्ण 1 से प्रारम्भ होकर चैत्र शुक्ल 3 तक चलने वाले इस पर्व में महिलाएं प्रतिदिन प्रातः गणगौर की पूजा कर रही हैं। शीतला सप्तमी के दिन गणगौर की झेल (सेवरा) गांधीवाटिका से निकाली गई जिसमें महिलाओं ने बड़े उत्सा से आग लिया।
सोमवार, दिनांक 31 मार्च 2025, गणगौरी तीज के दिन प्रातः से ही महिलाएं विभिन्न स्थानों पर एकत्रित होकर गणगौर की पूजा अर्चना करेंगी। सायं 5 बजे गणगौर की सवारी पल समारोह के रूप में माहेश्वरी भवन से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सायं 6 बजे दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहाँ महिलायें गणगौर को भोग लगाकर झाले देंगी।
गणगौर मेला उत्सव समिति के संयोजक नवीन गहानी एवं शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया की समिति द्वारा गणगौर मेले में उत्तम व्यवस्था की गई है जिससे महिलायें कतारबद्ध होकर भोग लगा सकेंगी।
गणगौर मेला उत्सव समिति, 34, अहिंसा पथ, नीमच (म. प्र.)