KHABAR: प्रदेश में आज से नया शैक्षणिक सत्र शुरू:इंदौर की स्कूलों में प्रवेशोत्सव; सीएम ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 1, 2025, 2:54 pm Technology

आज, 1 अप्रैल 2025 से प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। इसी के तहत 'स्कूल चलें हम' अभियान का शुभारंभ किया गया, जो 4 अप्रैल तक चलेगा। इंदौर में यह कार्यक्रम शासकीय सीएम राइज अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जनप्रतिनिधि और अभिभावक (पेरेंट्स) मौजूद रहे। प्रदेशभर के सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में इस अभियान की शुरुआत की, जहां राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके अलावा, एजुकेशन पोर्टल 3.0 के तहत विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });