नीमच - शासन के निर्देशानुसार एक अप्रैल 2025 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवझिरी पंडा (झाबुआ) में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने अपने उदबोधन में कहा, कि बच्चे देश का भविष्य होते है। आने वाली पीढ़ी हर क्षेत्र में आगे बढ़े, देश के अच्छे नागरिक बने। यह हमारा दायित्व है, कि हम बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अच्छा नागरिक बनाएं व उच्च पदों पर पहुंचे। स्कूल की दीवारों पर भारत का नक्शा बनाएं, जिसे बच्चें प्रतिदिन देखकर ज्ञान अर्जित करे तथा इस प्रकार अन्य शिक्षा से संबंधित चीजे दीवारों पर अंकित करे।
कलेक्टर मीना द्वारा बच्चों को प्रवेशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चें प्रतिदिन स्कूल आए, मन लगाकर पढ़ाई करें व अच्छा मुकाम हासिल करें। बच्चों में अविश्वास विकसित करने हेतु समूह बनकर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करें। कलेक्टर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों में नोटिस बोर्ड पर टॉपर्स बच्चों की लिस्ट बनाकर चिपकाएं जिससे वर्तमान में अध्ययनरत बच्चे देखकर मोटिवेट हो। साथ ही अभिभावकों से अपेक्षा की गई कि वे बच्चों की गतिविधियों की जानकारी रखें। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निशा मेहरा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया।
अतिथियों ने कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों को तिलक लगाकर , पुष्पमाला पहनाकर उन्हे शाला प्रवेश करवाया एवं एनसीईआरटी पर आधारित पाठ्य पुस्तकों एवं स्कूल बैग का वितरण किया। तत्पश्चात बच्चों के साथ बैठकर, मध्यान्ह भोजन गृहण किया और भोजन की गुणवत्ता की भी परखी।
प्रारंभ में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना के स्कूल पहुंचते ही बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। स्कूल प्राचार्य द्वारा स्कूल के संबंध में जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आर एस बामनिया, डीपीसी आर एस सिंगार, राज्य शिक्षा केंद्र से धर्मेन्द्र मौर्य, स्कूल प्राचार्य, स्कूल स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।